Search

भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर, पुराने पेट्रोल पंपों पर बिक्री बंद! तीन  डिजिट के दाम डिस्प्ले नहीं हो पाना वजह

 Bhopal :  सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार छठे दिन रविवार को बढ़ोतरी किये जाने पर  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुराने पेट्रोल पंपों पर प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद किये जाने की खबर मिली. दरअसल यहां प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया. पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में तीन  डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे थे. जानकारी के अनुसार अगर सादा पेट्रोल का दाम भी 100 रुपये लीटर तक पहुंचा, तो कई पेट्रोल पंप बिक्री बंद कर देंगे. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/former-jammu-and-kashmir-cm-omar-abdullah-tweeted-put-us-under-house-arrest-this-is-the-new-kashmir/27155/">जम्मू-कश्मीर

के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, हमें परिवार सहित नजरबंद कर दिया, यही है नया कश्मीर

पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का  विचार नहीं

दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है. दाम बढ़ने से मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है.  दिल्ली में पेट्रोल 88.73 रुपये/लीटर और डीजल 79.06 रुपये/लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल के भाव बढ़ कर 95.21 रुपये प्रति लीटर और 86.04 रुपये प्रति लीटर के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये. चेन्नई में अब पेट्रोल 90.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है.वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.65 रुपये प्रति लीटर है. इसे भी पढ़ें :  जम्मू">https://lagatar.in/ghulam-nabi-azad-termed-the-incident-of-removal-of-article-370-from-jammu-kashmir-as-a-surprise/27098/">जम्मू

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने को अचंभित करने वाली घटना करार दिया  गुलाम नबी आजाद ने

 दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100  या इससे ऊपर पहुंचती है, तो क्या होगा

दिल्ली में अगर पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये या इससे ऊपर पहुंचती है, तो क्या लोगों को पेट्रोल मिलने में कोई परेशानी होगी? पेट्रोल पंपों पर लगी मौजूदा मशीनों में क्या इस तरह की सुविधा है कि वह थ्री डिजिट के रेट भी डिस्प्ले कर सके?  लोगों के साथ कोई धोखाधड़ी तो नहीं होगी? इस तरह की तमाम समस्याओं का निवारण करने के लिए दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे कि अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचे तो किसी पेट्रोल पंप से लोगों को तेल मिलने में कोई परेशानी ना होने पाये

पेट्रोल पंपों पर लगी पुरानी मशीनों में परेशानी आ सकती है

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी बिबेक बनर्जी ने बताया कि उन्होंने तो अपने पेट्रोल पंप पर इसका ट्रायल करके भी देखा है, ताकि पहले ही इस बात का पता लग जाये कि अगर कीमतें थ्री डिजिट में पहुंचती हैं तो किस तरह की समस्या सामने तो नहीं आ सकती है.  इसमें उन्होंने एक तेल डिस्पेंसर में तेल की कीमतें 160 रुपये प्रति लीटर करके तेल निकाला. हालांकि ट्रायल मेंकहीं कोई दिक्कत नहीं आयी. बनर्जी के अनुसार हो सकता है कि कुछ पेट्रोल पंपों पर लगी पुरानी मशीनों में कुछ परेशानी सामने आ जायें.  लेकिन बड़े स्तर पर दिल्ली के पेट्रोल पंप तेल की कीमतें थ्री डिजिट में भी आने पर इसके लिए तैयार हैं.  इसके लिए प्रत्येक पेट्रोल पंप पर हाथ से लिखकर तेल की आज की कीमतों का बोर्ड भी लगाया जायेगा. इसमें रेट के साथ डेट भी लिखी होगी, ताकि कस्टमर को किसी तरह का कोई डाउट ना रहे. इसे भी पढ़ें :  आंध्र">https://lagatar.in/13-killed-four-injured-in-road-accident-bus-and-truck-collision-in-andhra-pradesh/27106/">आंध्र

प्रदेश में सड़क दुर्घटना, बस और ट्रक की भिड़ंत में 13 की मौत, चार  घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp