Search

निकाय चुनाव की तैयारीः 34 नगर निकायों का ओबीसी सर्वेक्षण पूरा, एक सप्ताह में दें दावा-आपत्ति

Lagatar Desk राज्य में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तैयारी अंतिम चरण में है. राज्य के 34 नगर निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वेक्षण को अंतिम रूप देने के लिए सरकार ने लोगों से आपत्तियां मांगी है. इसकी आम सूचना जारी कर दी गई है. जारी आम सूचना के मुताबिक अगले एक सप्ताह के भीतर संबंधित निकाय के लोग किसी भी तरह का दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ओबीसी सर्वेक्षण के काम पर पिछड़ा वर्ग आयोग नजर रख रहा है. आज, यानि मंगलवार को आयोग सर्वेक्षण की समीक्षा करेगी.

किन निकायों के लिए मांगी गई आपत्ति

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल - धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद. धनवार नगर पंचायत व बड़की सरैया, हजारीबाग नगर निगम, चतरा नगर परिषद और रामगढ़ नगर परिषद.

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल - लोहरदगा नगर परिषद, बुंडू नगर पंचायत और खूंटी नगर पंचायत.

संथाल परगना प्रमंडल - गोड्डा नगर परिषद, साहेबगंज नगर परिषद, बरहरवा नगर परिषद, मिहिजाम नगर परिषद और जामताड़ा नगर पंचायत.

कोल्हान प्रमंडल - चाईबासा नगर परिषद, चक्रधरपुर नगर परिषद, मानगो नगर पंचायत, जुगसलाई नगर परिषद, सरायकेला नगर पंचायत, आदित्यपुर नगर निगम और कपाली नगर परिषद.

पलामू प्रमंडल - मेदिनीनगर नगर निगम, हुसैनाबाद नगर पंचायत, विश्रामपुर नगर परिषद,  छतरपुर नगर पंचायत, हरिहरगंज नगर पंचायत, गढ़वा नगर परिषद, मझिआंव नगर पंचायत, वंशीधरनगर पंचायत और लातेहार नगर पंचायत.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp