Garhwa : भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई 9 जनवरी को गढ़वा आनेवाले हैं. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को जिला कार्यालय में नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें कार्यक्रम प्रभारी पुष्प रंजन एवं जिला महामंत्री संतोष दुबे उपस्थिति थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमेश कश्यप ने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेई के गढ़वा आगमन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. पूरे दमखम से कार्यक्रम को सफल बनाना है. बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं नगर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. नगर मंडल कार्यक्रम के प्रभारी पुष्प रंजन ने कहा कि हम लोगों को जो दायित्व दिया गया है , उसे मजबूती के साथ पूरा करेंगे. बैठक का संचालन महामंत्री यशवंत मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंडल के संरक्षक दीपक तिवारी ने किया. बैठक में रविंद्र जयसवाल, अविनाश पासवान, सुप्रीत केसरी, राजकुमार मद्धेशिया, सोमनाथ सोनी, गांधी पासवान, आशीष कश्यप, मनीष कश्यप, सुमित कश्यप, संजय केसरी, रॉबिन कश्यप, अभिषेक कश्यप, शुभम गुप्ता, मनोज महतो, सुरेश अग्रवाल, अनवर शाह, बंधु राम व दामोदर गुप्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – सांसद">https://lagatar.in/sansad-adarsh-gram-yojana-the-village-which-was-adopted-in-2021-the-mp-never-reached-there/">सांसद
आदर्श ग्राम योजना : 2021 में जिस गांव को लिया था गोद, सांसद वहां कभी पहुंचे ही नहीं [wpse_comments_template]
लक्ष्मीकांत बाजपेई के गढ़वा आगमन की तैयारी, भाजपा ने की बैठक

Leave a Comment