न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी अब चिट फंड के पुराने मामले में फिर भेजे गए जेल
रांची जिले में सबसे ज्यादा 21 डॉक्टर लंबे समय से हैं पदस्थापित
रांची जिले में लंबे समय से पदस्थापित डॉक्टरों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां 21 डॉक्टर ऐसे हैं, जो 9 साल या उससे भी अधिक समय से जिले के अलग-अलग अस्पतालों में अपनी सेवा दे रहे हैं. जबकि बोकारो में 18, धनबाद में 15, पूर्वी सिंहभूम में 07, सरायकेला-खरसावां में 08, दुमका में 07, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 08, गुमला में 07, हजारीबाग में 07, जामताड़ा में 03, खूंटी में 07, कोडरमा में 04, लातेहार में 04, पलामू में 09, साहेबगंज में 09, चतरा में 02, देवघर में 02, गढ़वा में 02, लोहरदगा में 03, पाकुड़ में 04, सिमडेगा में 04, रामगढ़ में 04 और पश्चिम सिंहभूम में 11 डॉक्टर ऐसे हैं, जो 9 साल से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थापित हैं.नियम में किया गया है बदलाव
वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पहले 10 साल तक एक ही जिले में सेवा देने वाले डॉक्टरों के तबादले का नियम था. लेकिन इसे बदलकर 9 साल की समय सीमा को सुनिश्चित किया गया है. साथ ही तीन साल तक एक ही जगह सेवा देने वाले डॉक्टरों को भी हटाने की तैयारी विभाग के द्वारा की जा रही है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-cms-mla-representative-pankaj-mishra-remanded-for-6-days-ed-court-approved/">BREAKINGNEWS : सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 6 दिनों की रिमांड, ईडी कोर्ट ने दी मंजूरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment