Search

कोरोना के तीसरे लहर से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, अगले सप्ताह से ऑनलाइन प्रशिक्षण

ऑफलाइन भी मिलेगा प्रशिक्षण

Ranchi: राज्य में कोरोना वायरस कहर बनाकर सामने आया है. कोरोना की पहली लहर ने बुजुर्गों को अपने चपेट में लिया. तो वहीं दूसरी लहर में सबके अधिक व्यस्क संक्रमित हुए. असमय काल के गाल में वयस्क समा गये. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित होंगे. लहर के आने से पहले स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने जा रही है.

इसे भी पढ़ें-   बिहारः">https://lagatar.in/bihar-government-will-give-1500-rupees-to-orphans-every-month-cm-tweeted/77929/">बिहारः

अनाथ बच्चों को हर माह सरकार देगी 1500 रुपये, सीएम ने किया ट्वीट     

अगले सप्ताह से चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि अगले सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा. प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जाएगा. प्रथम चरण के प्रशिक्षण के लिए सभी सिविल सर्जन को दो शिशु रोग विशेषज्ञ, दो मेडिकल ऑफिसर और 2 स्टाफ नर्स का नाम विभाग को भेजने के लिए कहा गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) और न्यूबॉर्न इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) के विषय में जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/sadar-hospital-of-ranchi-gets-target-certification-without-any-condition/77644/">रांची

के सदर हॉस्पिटल को बिना किसी शर्त के मिला लक्ष्य सर्टिफिकेशन       

तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी जारी

स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से पूर्व स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. स्टाफ को प्रशिक्षित कर उन्हें बच्चों के इलाज के लिए दक्ष बनाया जाएगा. मशीनों के संचालन से लेकर संबंधित दवाओं की जानकारी दी जाएगी. ताकि तीसरे लहर के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना हो.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/efforts-to-make-ranchi-jam-free-rmc-preparing-to-create-more-than-10-vending-zones/78030/">रांची

को जाममुक्त करने की कवायद, RMC ने की 10 से अधिक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी     

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp