Search

झारखंड ऊर्जा विकास निगम में नई नियमावली की तैयारी

Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और इसके अनुषंगी निगमों के कर्मियों के लिए संशोधित संवर्ग नियमावली 2025 बनाई जा रही है. निगम ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. आपत्ति और सुझाव आमंत्रित : निगम के जीएम (कार्मिक) ने बताया है कि संवर्ग नियमावली का ड्राफ्ट निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. पदाधिकारियों और कर्मचारियों से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. 17 मई तक आपत्ति दर्ज करने का समय : आपत्ति दर्ज करने के लिए 17 मई तक का समय दिया गया है. आपत्ति से संबंधित स्पष्ट बिंदुवार साक्ष्य और दस्तावेज के साथ कंट्रोलिंग अफसर को सूचित करना होगा. ईमेल के जरिए भी आपत्ति दर्ज की जा सकती है. नियमावली का उद्देश्य : नई नियमावली का उद्देश्य निगम के कर्मियों के लिए स्पष्ट और पारदर्शी नियम प्रदान करना है. इससे निगम के कामकाज में सुधार होगा और कर्मियों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया जा सकेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp