Ranchi: भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए झारखंड के सभी अधिवक्ताओं को काउंसिल ने सख्त निर्देश दिए हैं. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता संजय विद्रोही के मुताबिक झारखंड स्टेट बार काउंसिल यानी (JSBC) ने राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन को पत्राचार किया है. काउंसिल द्वारा जारी किये गए पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि सभी जिला बार एसोसिएशन उनसे संबंद्ध अधिवक्ताओं को यह सुनिश्चित करने का काम करें कि वे किसी भी सरकारी दफ्तर में रिश्वत देकर कोई भी कार्य न करवाएं.
इसे भी पढ़ें-जोधपुर में पथराव के बाद तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, विधायक के घर के बाहर आगजनी
रिश्वत मांगने वाले अफसरों और ऑफिस के कर्मचारियों की लिखित सूचना साक्ष्य के साथ एसोसिएशन या काउंसिल को दें. काउंसिल के पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर कोई भी अधिवक्ता रिश्वत देकर सरकारी कार्यालयों से अपने कार्य का निष्पादन करवाते हैं और इसकी शिकायत भी साक्ष्य के साथ काउंसिल या एसोसिएशन को मिली तो ऐसा करने वाले वकील पर भी कार्रवाई की जाएगी.
RDBA ने भी अधिवक्ताओं से की अपील
काउंसिल द्वारा निर्देश मिलने के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं को सूचना दे दी है. RDBA ने भी एक पत्र निकाल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों की जानकारी साझा करने की अपील अधिवक्ताओ से की है. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनबाद, गुमला, हजारीबाग समेत अन्य कुछ जिलों के अधिवक्ताओं ने काउंसिल से जारी निर्देश को गंभीरता से लेते हुए बैठक भी की है. लेकिन इन सब के बीच यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वकील अधिकारियों की शिकायत करते हैं या फिर अंडर टेबल डील कर अपने क्लाइंट का काम.
इसे भी पढ़ें-नेपाल के पब में देखे गए राहुल गांधी, भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने दिया जवाब- दोस्त की शादी में गये हैं