गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, ट्वीट किया, हम एकजुट खड़े होंगे, तभी महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत बंद होंगे
रिम्स में 2171 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार
वहीं रिम्स में भी पीएसए प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. इस प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई के लिए अलग से वार्ड में पाइपलाइन बिछाई गई है. कुल 444 बेड पर अलग से ऑक्सीजन प्वाइंट दिया गया है. रिम्स में कुल 2171 ऑक्सीजन युक्त बेड हो गए हैं और 129 बेड को ऑक्सीजन से जोड़ा जा रहा है.आपात स्थिति में 2300 बेड तक किया जा सकता है फंक्शनल
यह जरूरी कदम कोरोना के बढ़ते मामलों में मरीजों को ऑक्सीजन की मांग के साथ ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए उठाया गया है. रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि वैसे तो 1734 बेड का अस्पताल है, लेकिन आपात स्थिति में यहां 2300 बेड को फंक्शनल करते हुए कोरोना मरीजों का इलाज संभव है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-24-wards-will-get-the-gift-of-165-development-schemes-25-crore-48-lakh-97-thousand-will-be-spent/">आदित्यपुर: 24 वार्ड को मिलेगा 165 विकास योजनाओं का तोहफा, 25 करोड़ 48 लाख 97 हजार होंगे खर्च [wpse_comments_template]

Leave a Comment