Search

राज्य की बड़ी आबादी को उसके अधिकार और आरक्षण से दूर रखने की तैयारी :  सुदेश महतो

Ranchi :  आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने सामाजिक न्याय और विचारों को तिलांजलि दे दी है. पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण तय किए बिना पंचायत चुनाव कराने की बात कहना झारखंड की बड़ी आबादी के साथ बेमानी है.

 और दो-तीन महीने पंचायत चुनाव क्यों नहीं रोका जा सकता?

विधानसभा में विधायक लंबोदर महतो द्वारा लाए गए एक नीतिगत सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यह कहे जाने पर कि सरकार ट्रिपल टेस्ट के बिना पंचायत चुनाव कराएगी, इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सुदेश महतो ने कहा है कि जब 2 साल पंचायत चुनाव टाला गया, तो और दो-तीन महीने क्यों नहीं रुका जा सकता?  सरकार के इस निर्णय से पिछड़ों को 5 साल तक उनके संवैधानिक और वाजिब हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है. वैसे भी पिछड़ा आरक्षण बढ़ाने के लिए राज्य में लगातार आवाज उठायी जा रही है.

सरकार ने अपनी लोक कल्याणकारी भूमिकाएं खो दी है

सुदेश महतो ने कहा कि पिछड़ों की नजरें पंचायत चुनाव से पहले आरक्षण की सीमा तय करने पर लगी है. पंचायती राज व्यवस्था में पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार और भागीदारी मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जबकि सामाजिक न्याय के मुद्दे पर सरकार ने अपनी लोक कल्याणकारी भूमिकाएं खो दी है. इसे भी पढ़ें – राज्य">https://lagatar.in/rural-bus-service-will-start-in-the-state-budget-of-261-crores-of-transport-department-will-be-passed/">राज्य

में शुरू होगी ग्रामीण बस सेवा, परिवहन विभाग का 261 करोड़ का बजट पास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp