Ranchi: झारखंड पुलिस सेवा के 17 डीएसपी को आईपीएस में प्रोन्नति देने की तैयारी शुरू हो गई है. इन 17 डीएसपी के नाम यूपीएससी को भेजे जा सकते हैं. इससे संबंधित फाइल तैयार कर ली गई है. झारखंड कैडर में झारखंड पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के सिर्फ नौ पद रिक्त हैं. जिन डीएसपी को आईपीएस बनाने की तैयारी हो रही है उसमें शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाईक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक व समीर कुमार तिर्की. इनमें से दो ऐसे डीएसपी जिनके ऊपर सीबीआई ने बीते दिनों चार्जशीट भी किया है. इससे झारखंड पुलिस सेवा के 24 डीएसपी को आईपीएस रैंक में साल 2023 में प्रोन्नति दी गई है.
इसे भी पढ़ें – मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की, 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे, 8 को मतगणना