Ranchi: भाजपा ने झारखंड सरकार पर आयुष्मान भारत योजना को बंद करने की तैयारी करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि यह योजना झारखंड सरकार की वित्तीय कुप्रबंधन का पहला शिकार है.
इसे भी पढ़ें –महागठबंधन की बैठक में बनेगी विपक्ष को घेरने की रणनीति
नए नियमों के तहत छोटे अस्पताल बाहर
अजय साह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के नए नियमों का प्रावधान किया है. इसके अनुसार, अब केवल उन्हीं अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा, जो शहरी क्षेत्रों में कम से कम 50 बिस्तरों और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 30 बिस्तरों की सुविधा रखते हैं.
बड़े अस्पतालों को लाभ पहुंचाने की साजिश
अजय साह ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार पूरी तरह वित्तीय कुप्रबंधन में फंस चुकी है, जिसके चलते विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है.
इसे भी पढ़ें –कोल्हान विश्वविद्यालय में 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, एफआइआर दर्ज