Search

बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की हो रही तैयारी

Bermo : लंबे समय से बेरमो को जिला बनाने की मांग उठती रही है. एक बार फिर इस मांग को लेकर तेनुघाट अतिथि भवन में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शिवाशीष कुमार चौबे ने की. विषय प्रवेश कराते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने बेरमो को जिला बनाने की पात्रता की जानकारी दी. समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने कार्यक्रम का संचालन किया. बैठक में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, मुखिया, अधिवक्ता, शिक्षक एवं समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/chotanagpurs-first-urdu-newspaper-was-born-out-of-ranchi-know-about-its-publisher-and-editor/">रांची

से निकला था छोटानागपुर का पहला उर्दू अखबार, जानिए इसके प्रकाशक और संपादक के बारे में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर सतत आंदोलन चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बेरमो जिला बनाने की सभी अहर्ता पूरी करता है, इसके बाबजूद भी जिला नहीं बनाया गया. इसलिए इस आंदोलन को जन आन्दोलन के रूप देकर अपनी मांग को सरकार से पूरा कराना है. उन्होंने कहा कि बोकारो जिला में 9 प्रखण्ड हैं. जिसमें 7 प्रखंड बेरमो अनुमंडल में हैं. आबादी करीब 11 लाख है. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-colleges-b-ed-trainees-reached-gumo-village-conducted-educational-survey/">कोडरमा:

बीएड प्रशिक्षुओं की टीम पहुंची गुमो गांव, किया शैक्षणिक सर्वे   यहां जिला बनाने के लिए सभी तरह साधन उपलब्ध हैं. इस अनुमंडल का सृजन 1972 में हुआ. अनुमंडल में 14 थाने, 4 ओपी, दर्जनों कोलियरी एवं बिजली घर, बारूद का पहला कारखाना, एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध, नवोदय विद्यालय, उपकारा, व्यवहार न्यायालय सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठान, कार्यालय हैं. इससे कम पात्रता रखने वाले अनुमंडल को जिला बना दिया गया, लेकिन बेरमो की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अब इस लड़ाई को अंतिम समय तक लड़ना है. इसे भी पढ़ें-लॉयर्स">https://lagatar.in/lawyers-forum-wrote-to-governor-cm-and-cs-demand-action-against-ranchi-dc-who-threatened-advocate-rajiv-kumar/">लॉयर्स

फोरम ने राज्यपाल,CM और CS को लिखा पत्र,“अधिवक्ता राजीव कुमार को धमकी देने वाले रांची DC पर हो कार्रवाई” बैठक में बेरमो के प्रमुख गिरिजा देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद, झारखंड आंदोलनकारी धनी राम मांझी, डॉ. सुरेंद्र राज, पूर्व जिला परिषद् के सदस्य अफताब आलम, विमल जायसवाल, मुखिया धनंजय सिंह, शान्ति देवी, मुखिया रेखा सिन्हा, रहमतुन निशां, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, सुधीर सिन्हा, प्रह्लाद महतो, आजसू के राजेश विश्वकर्मा, प्रोफेसर श्रीकान्त प्रसाद, मुमताज सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp