Search

कृष्ण जन्माष्टमी पर रांची के प्रमुख मंदिरों में तैयारियां शुरू

  • तपोवन मंदिर में एकादशी पर लगे झूले, भक्तों ने लड्डू गोपाल को झूलन पर झुलाया
  • पूर्णिमा तक भगवान अंदर से बाहर आकर झूले में विराजेंगे: महंत ओमप्रकाश
Ranchi: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के देवालयों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 6-7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इसे लकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं. कहीं पर शिशु कृष्ण, लड्डू गोपाल की मूर्ति को छोटी-सी चारपाई पर रख कर कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, तो कही पर मूर्ति को बड़े से खाट पर लिटाया जाएगा और खीरे में चीरा लगा कर ठाकुर जी का जन्म कराया जाएगा. उस दिन भक्त दिन भर उपवास कर रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव मनाएंगे. इसे लेकर कई मंदिरो में दही-हांडी और मटकी फोड़ने का भी आयोजन किया जाएगा. छोटे बच्चे भगवान कृष्ण और राधा की भूमिका में भी नजर आएंगे.

श्री राम मंदिर चुटिया

कृष्ण जन्माष्टमी से चार दिन पहले आयोजन की जानकारी के लिए मटकी टांगी जाएगी. 3 सितंबर को झूला लगाया जाएगा. भक्त दिन भर यहां आकर झूला हिला सकेंगे. छह सितंबर को भजन मंडली द्वारा भजन र्कीतन किया जाएगा.

श्री रामजानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर

रविवार को एकादशी के अवसर पर लड्डू गोपाल के लिए झूले को सजाया गया है. इसे पूर्णिमा तक झुलाया जाएगा. भक्त यहां शाम के पांच से आठ बजे तक झूला हिला सकेंगे. जन्माष्टमी के दिन यहां बड़े आकार के झूले को रंग बिरंगी लाइटों तथा फूलों से सजाया जाएगा.

श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णनगर रातू रोड

तीन सितंबर को सुबह लड्डू गोपाल को झूले में बैठा कर नगर भ्रमण कराया जाएगा. छह सितंबर को विशेष रूप से झूले को सजाया जाएगा. पूजा के बाद चूरी का प्रसाद भक्तों के बीच बांटे जाएंगे. वहीं दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भजन र्कीतन होगा. मुख्य गायक केशव पपनेजा अपनी प्रस्तूति देंगे.

आशुतोष महावीर मंदिर न्यू एजी कोऑपरेटिव कॉलोनी कडरू

पुरोहित गौतम वैद्य ने बताया कि छह को जन्माष्ठमी के छह दिन बाद लड्डू गोपाल की छट्ठी मनाई जाएगी.जो कि गृहस्थ आश्रम के अनुसार है. दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

कैलाश केशरी, महानगर अध्यक्ष विहिप, श्री राम मंदिर चुटिया

लड्डू गोपाल को मोर पंख चढ़ा कर झूले पर विराजमान किया जाएगा. खीरे में जन्म कराए जाने के बाद पंच रत्न, दूध, दही तथा माखन से स्नान करा कर नये वस्त्र पहनाए जाएंगे. इसके बाद भक्तों के बीच धनिया तथा मिश्री का प्रसाद दिया जाएगा.

महन्त ओमप्रकाश शरण महाराज, श्री रामजानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर

अयोध्या में श्रावण पक्ष पर ही कृष्णजन्माष्टमी की तैयारी शुरु होती हैं. हमारे यहां एकादशी पर लड्डू गोपाल के लिए झूले में झूलाना शुरू किया जाता हैं. रविवार से ही भक्त यहां आकर गोपाल झूलाना शुरू किया है. पूर्णिमा तक भगवान अंदर से बाहर आकर झूले में विराजेंगे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp