की न्यूज डायरी | 19 जून | मिल्खा सिंह का निधन। ब्लैक फंगस से 66% हुए ठीक|3 JAS अधिकारियों का तबादला। मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट! | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |
ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने गुमला जिलांतर्गत पी.एस.ए.प्लांट (ऑक्सीजन प्लांट) की अधिष्ठापना की समीक्षा की. सिविल सर्जन को सदर प्रखंड सहित रायडीह, घाघरा, बसिया तथा चैनपुर प्रखंडों में ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट अधिष्ठापित कर फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें -कई">https://lagatar.in/there-may-be-heavy-rain-in-many-districts-know-the-weather-of-your-city/91442/">कईजिलों में हो सकती है भारी बारिश, जानें आपके शहर का मौसम
ऑनलाइन फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं हुई
उपायुक्त ने फायर सेफ्टी ऑडिट की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि अग्निशमन विभाग को लेखा परीक्षा हेतु सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं, किंतु ऑडिट हेतु आवश्यक नक्शा नहीं होने के कारण ऑनलाइन फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं हुई है. इसपर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को अगले एक सप्ताह के अंदर ऑफलाइन फायर सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं आगामी 22 जून को होने वाले विशेष कोविड जांच अभियान के तहत अधिक से अधिक कोविड जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इसे भी पढ़ें -फ्लाइंग">https://lagatar.in/flying-sikh-milkha-singh-died/91607/">फ्लाइंगसिख मिल्खा सिंह का निधन, कोरोना से हार गये जिंदगी की रेस
बैठक में सिविल सर्जन समेत कई लोग उपस्थित रहे
बैठक में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ.विजया भेंगरा, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पाण्डेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, डब्लू.एच.ओ के एस.एम.ओ डॉ.मृत्युंजय, डीपीएम स्वास्थ्य जया रेशमा खाखा, डीपीएम जेएसएलपीएस मनीषा सांचा, जिला डाटा मैनेजर राजीव कुमार, एच.टी.एफ जिधान संदीप कर्री, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र व अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -CORONA">https://lagatar.in/corona-update-274-patients-beat-corona-141-new-patients-found-active-cases-reduced-to-one-thousand/91599/">CORONAUPDATE: 274 मरीजों ने दी कोरोना को मात, मिले 141 नये मरीज, एक्टिव केस घटकर एक हजार पर पहुंचा [wpse_comments_template]