Search

तैयारी पूरी, 14 केंद्रों पर होगी मतगणना - के रवि कुमार

Ranchi :  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड के 14 लोकसभा सीटों की मतगणना 14 केंद्रों पर होगी. मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना 4 जून मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. उसके बाद इवीएम के मतों की गिनती होगी. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत मतगणना केंद्र के भीतर किसी भी तरह का क्म्युनिकेशन डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. मतगणना केंद्र के भीतर गए एजेंट अगर एक बार भी मतगणना केंद्र के कैंपस से बाहर निकले, तो दोबारा वह अंदर नहीं जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि मतगणना के दौरान पलामू और चतरा में पारा 44 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. वहीं कोल्हान में दोपहर बाद बारिश का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 27 राउंड में चतरा व कोडरमा में मतगणना होगी. खूंटी में सबसे कम 16 राउंड में मतगणना होगी. गोड्डा में 26, हजारीबाग और धनबाद में 25, दुमका और सिंहभूम में 24, राजमहल में 23, पलामू में 22, जमशेदपुर में 21, रांची और लोहरदगा में 20 तथा गिरिडीह में 19 राउंड में मतगणना होगी. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 465 टेबल बनाये गये हैं. वहीं इवीएम के मतों की गिनती 1492 टेबल पर होगी. उन्होंने बताया कि गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 24 राउंड में होगी. इसे भी पढ़ें - गोलीकांड">https://lagatar.in/after-firing-incident-the-excise-department-sealed-the-extreme-bar/">गोलीकांड

की घटना के बाद उत्पाद विभाग ने एक्सट्रीम बार को किया सील
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp