Ranchi : श्री चैती दुर्गा मंदिर के 100वें स्थापना दिवस को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति ने बुधवार को मीडिया के सामने यह जानकारी दी.
समिति ने बताया कि मंदिर के 100वें स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस ऐतिहासिक आयोजन में विशेष आकर्षणों के साथ एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा.
इस शोभायात्रा में कोलकाता से तासा पार्टी शामिल होगी. झारखंड के भजन गायक विक्की छावड़ा के साथ पारंपरिक नृत्य और कला प्रदर्शनी का प्रदर्शन होगा.
समिति नो बताया कि 1000 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा की शोभा बढ़ायेंगी. शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर पहुंचेगी. समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की अपील की है.
मौके पर मुख्य संरक्षक किशोर साहु, शंकर दुबे, रमेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार पिंकु, महामंत्री गोपाल पारिक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य शामिल थे.
शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण:
- – कोलकाता से तासा पार्टी विशेष रूप से शामिल होगी, जिससे शोभायात्रा का रंग और बढ़ेगा.
- – सात रथों पर देवी देवताओं का मन मोहक प्रदर्शन
- – झारखंड के भजन गायक विक्की छावड़ा और बंगाल के छऊ नृत्य ।
- – झारखंड की लोक संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत की जायेंगी, जिसमें पारंपरिक नृत्य व कला प्रदर्शनी शामिल होंगी.
- – अन्य राज्यों से भजन-कीर्तन मंडलियां भी इस शोभायात्रा में भक्तिमय वातावरण तैयार करेंगी.
- – 51 महावीरी झंडों का मिलान किया जायेगा, जिससे शोभायात्रा का धार्मिक महत्व और बढ़ेगा.
- – 1000 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा की शोभा बढ़ायेंगी, जो भक्ति और सांस्कृतिक एकता का संदेश देंगी.
शोभा यात्रा का भव्य मार्ग :
शोभायात्रा मां चैती दुर्गा मंदिर (भुताहा तालाब) से शुरू होगी, जो महावीर चौक, मैकी रोड, नागाबाबा खटाल से गौशाला चौक, प्यादा टोली होते हुए महावीर चौक, गांधी चौक, फिरायायाल चौक होते हुए चडरी तालाब पहुंचेगी. यहां पर नौ रात्रि पर स्थापित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा.
ये होंगे कार्यक्रम
- – 3 अप्रैल को शाम 5.30 बजे बेलचरण कार्यक्रम होगा.
- – 4 अप्रैल को सभी देवी-देवताओं का पूजा पाठ और माता की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
- – 5 अप्रैल को महाष्टमी झांकी निकाली जाायेगी, जिसमें बजरंग बली के स्वरूप को दिखाया जायेगा. रात 8:30 बजे भजन जागरण मंडली ढोल नगाड़ा, ढाक और तासा के साथ भजन करेंगे.
- – 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे रामनवमी शोभायात्रा समिति के लोग महावीर मंडल के साथ तपोवन मंदिर प्रस्थान करेंगे.
- – 7 अप्रैल को महाभंडारा समेत मां दुर्गा का विशाल एवं भव्य विसर्जन होगा.