Search

बड़े पैमाने में फेर-बदल की तैयारी, ACS रैंक से लेकर डीसी तक होंगे इधर से उधर

Ranchi: राज्य सरकार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, अपर मुख्य सचिव से लेकर डीसी तक इधर से उधर किए जा सकते हैं. इस बीच टीएसी की बैठक के साथ विभागों की समीक्षा भी की जाएगी. सीएम के विदेश जाने से पहले कैबिनेट की बैठक होने की संभावना है. पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव के कारण प्रशासनिक फेरबदल नहीं हो पाया. कई विभाग के सचिव और जिलों के डीसी वर्षों से एक ही जगह पर जमे हैं. झामुमो महाधिवेशन के बाद राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर भी नियुक्ति की जा सकती है. इसकी वजह है कि पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष और सदस्य नहीं रहने से ट्रिपल टेस्ट के बाद की तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा करने में कठिनाई महसूस की जा रही है. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjp-is-realizing-the-dreams-of-baba-saheb-ambedkar-babulal-marandi/">भाजपा

बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है: बाबूलाल मरांडी

कई अफसर वर्षों से एक ही जगह पर हैं जमे

कई आईएएस अधिकारी लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं. इनमें गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, लोहरदगा डीसी बाघमारे प्रसाद कृष्णा और गोड्डा डीसी जिशान कमर शामिल हैं. इसके अलावा सूडा निदेशक अमित कुमार, योजना विभाग में विशेष सचिव राजीव रंजन और निदेशक हस्तकरघा आकांक्षा रंजन भी लंबे समय से एक ही पद पर हैं. इसे भी पढ़ें - महिला">https://lagatar.in/mahila-congress-called-decision-of-allahabad-high-court-shameful-rape-abuse-was-given-bell-considering-the-victim-also-responsible/">महिला

कांग्रेस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को शर्मनाक कहा, पीड़िता को भी जिम्मेवार मानते हुए रेप के आरोपी को दी थी बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp