Search

कांके पूर्वी जिप प्रत्याशी की मतगणना के दौरान हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

Ranchi: पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना स्थल पर हंगामा करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसे लेकर रांची AC  राजेश बरवार ने प्रखंड अधिकारियों और जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. जानकारी के मुताबिक, गिनती खत्म होने के बाद जिला परिषद उम्मीदवारों ने काउंटिंग हॉल में हंगामा किया था. प्रत्याशियों का आरोप था कि उन्हें बिना सूचना दिये कांके पूर्वी से संजय महतो को विजयी घोषित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-son-killed-mother-by-stabbing-her-arrested/">कोडरमा

: बेटे ने चाकू मारकर कर दी मां की हत्या, गिरफ्तार
संजय महतो को निर्वाचित घोषित किये जाने के बाद कांके पूर्वी से उम्मीदवार रहे कई लोगों और उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए मतगणना हॉल में घुस गए. मतगणना हॉल में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना हॉल में लगाई गई जाली को भी नुकसान पहुंचाया गया, और कांउटिंग के कार्य में लगे अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज भी किया गया. इस प्रकरण के बाद अब जिला प्रशासन कार्रवाई के मूड में है. जल्द ही हंगामा करने वाले और मतगणना में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाने की सूचना है. इसे भी पढ़ें-सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-asked-the-government-to-file-a-clean-chit-to-pooja-singhal-said-will-pay-information-fee-under-rti/">सरयू

राय ने सरकार से मांगी पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने वाली फाइल, बोले- RTI के तहत सूचना शुल्क देंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp