Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में अब केवल कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में राज्य के साथ-साथ दिल्ली में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव आज मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच गये हैं. यहां वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. खड़गे के आवास पर प्रस्तावित औपचारिक बैठक में आगामी चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे, गठबंधन की रणनीति और चुनावी एजेंडे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. तेजस्वी और खड़गे की बैठक को लेकर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि यह एक औपचारिक और महत्वपूर्ण बैठक है. अगर हम कांग्रेस के सहयोगी दलों की बात करें, तो राष्ट्रीय जनता दल उनकी सबसे पुरानी और विश्वसनीय साझेदार रही है. इस बैठक में बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए व्यापक चर्चा की जायेगी. चुनाव में अब लगभग छह से आठ महीने का समय बचा है, ऐसे में यह बैठक रणनीतिक रूप से बेहद अहम है. https://twitter.com/ANI/status/1911672901352247317
सीट बंटवारे पर फोकस, कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव कांग्रेस ने अपने बिहार संगठन को पहले ही स्पष्ट निर्देश दे दिये हैं कि सभी 243 सीटों पर फोकस करें, ताकि महागठबंधन की जीत सुनिश्चित हो सके. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस बिहार में इस बार भी अधिकतम 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि आरजेडी करीब 150 सीटों पर दावेदारी कर सकती है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टी ने कुछ ऐसा ही समीकरण अपनाया था. एनडीए और महागठबंधन में कड़ी टक्कर तय इस बार का विधानसभा चुनाव एनडीए और महागठबंधन के बीच जोरदार टक्कर वाला माना जा रहा है. एनडीए में बीजेपी के साथ जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और रालोसपा जैसे दल शामिल हैं. वहीं महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी और वाम दल प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में यह चुनाव ना सिर्फ राजनीतिक समीकरणों की परीक्षा होगी, बल्कि सामाजिक संतुलन और नेतृत्व क्षमता की भी कसौटी बनेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, दिल्ली में आज तेजस्वी-खड़गे की अहम मुलाकात

Leave a Comment