Search

रांची में चौकीदार बहाली को लेकर तैयारी तेज, डीसी ने की बैठक

 Ranchi :  जिले में चौकीदार बहाली की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गयी है. इसी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में एक अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की. बैठक में डीआईजी चंदन सिन्हा, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि लिखित परीक्षा में पास हुए 933 उम्मीदवारों की अब शारीरिक दक्षता जांच (Physical Test) की जाएगी. परीक्षा खेलगांव में RFID चिप के जरिए तकनीकी और पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता रखी जाए और सभी जरूरी सुविधाएं जैसे शौचालय, पानी, बिजली, पंखा, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, CCTV और वीडियोग्राफी की व्यवस्था पक्की हो. उम्मीदवारों से सावधानी बरतने की अपील डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने उम्मीदवारों से कहा है कि किसी भी तरह के झांसे में न आएं. किसी के बहकावे में आकर पैसे न दें, क्योंकि चयन सिर्फ और सिर्फ आपकी योग्यता के आधार पर ही होगा. टंकण में हुई गलती पर लिया गया फैसला बैठक में यह भी तय किया गया कि तीन ऐसे अभ्यर्थी जिनकी जाति कोटि गलत छप गई थी (ST की जगह SC लिखा गया था), लेकिन उन्होंने ST के कटऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंक पाए हैं, उन्हें भी शारीरिक परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इसी तरह एक अभ्यर्थी जिसका EWS प्रमाण पत्र था लेकिन गलती से सामान्य कोटि अंकित हो गई थी, उसे भी EWS कटऑफ के अनुसार शामिल किया जाएगा. बता दें कि जिले में कुल 294 चौकीदार पदों पर बहाली होनी है. इसे भी पढ़ें : कैबिनेट">https://lagatar.in/vat-is-not-mentioned-in-the-liquor-policy-passed-by-the-cabinet/">कैबिनेट

से पास शराब नीति में वैट का उल्लेख नहीं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp