Search

निरसा के लक्खीमाता कोलियरी में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू

पंडाल निर्माण के लिए खूटी पूजा का आयोजन

Nirsa: निरसा प्रखंड अंतर्गत लक्खीमाता कोलियरी परिसर में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार 26 अगस्त को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल निर्माण हेतु खूटी पूजा का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ माजी ने बताया कि इस बार पंडाल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा. पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा धागा से पूरा पंडाल का निर्माण किया जाएगा. मौके पर समिति के सह सचिव काजल माजी, कोषाध्यक्ष विपिन पत्न के अलावा  रंजीत, विद्युत, उमापद, निवास, प्रदीप, साधन, परेश, कृष्णा प्यारी, मोहित, जीवन, विपिन, भोलानाथ पुरोहित असीम भट्टाचार्य मलय गोप आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp