Ranchi : रांची में करम पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के छोटानागपुर ब्लू कलब करमटोली अखड़ा, हरम देशावली अखड़ा, हातमा अखड़ा, नगाडा टोली, न्यू मधुकम, हेसल, अरगोड़ा समेत अन्य अखड़ा की तैयारी पूरी कर ली गई है.
अखड़ा में शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक पूजा-अर्चना की जाएगी. तीन सितंबर को हर्षोल्लास से करम डाली की पूजा की जाएगी. भाई अपनी बहनों के लिए करम डाली अखड़ा में विधि विधान से पूजा के बाद करमगौसाई का आगमन होगा.
छोटानागपुर ब्लू क्लब करमटोली चौक
रांची में करम पर्व को लेकर उत्साह है. करम टोली अखाड़ा संरक्षक मनोज भुटकुवार ने बताया कि करम अखड़ा को गेंदा फूल और रजनी गंधा संवारा गया है. 3 सितंबर शाम 7 बजे करम गौसाई का आगमन होगा.
महिलाएं पांरपरिक वेशभूषा में शामिल होंगी. वहीं, पुरूष बंडी और गमछा पहने हुए, कंघे पर ढोल नगाड़ा लिए अखाड़ा में प्रेवश करेगें. रात 9 बजे पाहन पूजा करायेंगे. रात भर जागरण होगा. 4 सितंबर को शाम 5 बजे तक विसर्जन होगा.
करम डाली के सामने दिए जलाकर रौशन किए जायेंगे
भादो एकादशी के शुक्ल पक्ष के दिन हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. आदिवासी समाज को रीति-रिवाज परंपरा, धर्म संस्कृति और प्रकृति के साथ जोड़कर रखती है. हरमू देशावली से 3 सितंबर को करम काटने के लिए नाचते गाते प्रस्थान करेंगे. करम डाल का लड़कियों द्वारा स्वागत एवं नाचते गाते अखड़ा में प्रवेश करेंगे. शाम 7 बजे पहनाईन द्वारा अखाड़ा का पूजा होगा.
मुहल्ला में घूमघूमकर चंदा किए जायेंगे. कोटवार के लिए लकड़ी चंदा की जाएगी. मुहल्ला से जमा किए तेल को अखड़ा करम डाली के सामने दिए जलाकर रौशन किए जायेंगे. रात 9 बजे बहा पाहन द्वारा पूजा-अर्चना शुरू किए जायेंगे. 4 सितंबर को शाम बजे बच्चों का कार्यक्रम रखा गया है. सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे. 5 सितंबर को शाम 5 बजे करम विसर्जन किया जाएगा.
लाइटों और फूलों की सजावट
करम पर्व को लेकर अखाड़ा को लाईटों एवं फूलों से सजाया जा चुका है. इसके साथ ही सरना धर्मावलंबियों के अखाड़ा आगमन के लिए विद्यत लाईटें लगाई गई है. मुख्य द्वार के सामने रंगबिरंगे लाईटें जलाई जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment