Search

कोल्हान विश्वविद्यालय के 6वें दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में

  • कुलपति ने तैयारियों का निरीक्षण किया
  • शोभा यात्रा का अभ्यास भी कराया

Sukesh kumar


Chaibasa :  कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. मंगलवार को कुलपति ने स्वयं समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया और शोभा यात्रा का अभ्यास भी कराया.

 

कुलपति ने अकादमी काउंसिल और सीनियर सिंडिकेट के सदस्यों सहित पदाधिकारियों को शोभा यात्रा में व्यवस्थित होने के संबंध में निर्देश भी दिए. कुलसचिव ने ध्वज लेकर कैसे चलना है और दोनों पंक्तियों में सदस्य कैसे कदमताल करेंगे, इसका कई बार अभ्यास कराया गया.

 

छात्रों के कुलाधिपति परिधान धारण करने के लिए कक्षा का निर्माण किया गया है, जिसका भी कुलपति ने निरीक्षण किया. मंच पर बैठने का क्रम, पत्रकार दीर्घा और सम्मानित अतिथियों की बैठने की व्यवस्था का भी विवरण लिया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए.

 

समारोह में भाग लेने वाले सभी शंकायाध्यक्ष और कुलसचिव ने अपने संवादों का अभ्यास किया. साथ ही, जनसंपर्क उपनिदेशक चाईबासा को पत्रकारों के लिए पर्याप्त पास जारी करने के लिए पत्र लिखा गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp