Deoghar : देवघर में नगर निकाय चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. यह जानकारी डीसी नमन प्रियेस लकड़ा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. मौके पर देवघर एसपी सौरभ कुमार भी थे. डीसी ने चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं.
डीसी ने बताया कि देवघर नगर निगम में कुल 36 वार्ड हैं, जिनमें 158 मतदान केंद्र व 14 सहायक मतदान केंद्र यानी कुल 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 1,79,278 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 92,712 पुरुष, जबकि 86,558 महिला व 8 अन्य मतदाता शामिल हैं. वहीं, मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 23 वार्ड हैं. क्षेत्र में कुल 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मधुपुर में कुल 44,258 मतदाताओं में 22,065 पुरुष व 22,193 महिला मतदाता शामिल हैं.
डीसी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. उन्होंने बताया कि नामांकन की तिथि 29 जनवरी से 4 फरवरी तक है. नामांकन पत्रों की जांच 5 फरवरी को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित है. उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन 7 फरवरी को किया जाएगा. मतदान 23 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 27 फरवरी को होगी. डीसी ने बताया कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में 166 मतदान केंद्र संवेदनशील व 6 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं. कुल 90 भवनों में मतदान की व्यवस्था की गई है.
इसी प्रकार मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में 41 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. मतदान केंद्र कुल 38 भवनों में बनाए गए हैं. दोनों नगर निकायों में मतपत्र के माध्यम से मतदान होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो बड़ी मतपेटिकाएं और आवश्यकता पड़ने पर एक अतिरिक्त मतपेटिका रखी जाएगी. कुल 600 मतपेटिकाओं की मरम्मत व रंगाई का कार्य पूरा कर लिया गया है.
प्रेसवार्ता में डीडीसी पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment