Ranchi: झारखंड विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 21 फरवरी को स्पीकर रबींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें –आर्मी लैंड स्कैम : इम्तियाज को बेल देने से सिविल कोर्ट का इनकार
बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा
संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि बजट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा और राज्य के चौतरफा विकास को केंद्रित कर बनाया जा रहा है.
झारखंड की समृद्धि और विकास की नई दिशाएं तय करेगा
आगामी बजट सत्र झारखंड की समृद्धि और विकास की नई दिशाएं तय करेगा. विधानसभा सचिवालय ने विभिन्न विभागों के समय विधेयक, प्रश्नों का जवाब भेजने का आग्रह किया है, ताकि सदन के संचालन के दौरान तकनीकी परेशानी नहीं आए.
इसे भी पढ़ें –90 के दशक के अपहरण कांडों में लालू की अहम भूमिका, सुभाष यादव ने लगाये आरोप