Ranchi : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही चंपाई सरकार एक्शन में आ गयी है. बीते दिनों सीएम ने विधि व्यवस्था के साथ-साथ अन्य विभागों की समीक्षा भी की. इस बीच सरकार आईपीएस रैंक के अफसर के तबादला की तैयारी की जा रही है. सूचना है कि इसी सप्ताह कई जिलों के एसपी के अलावा डीआईजी और आईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया जायेगा. खबर यह भी है कि सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले किये जाने वाले तबादले की चर्चाओं के बीच अभी से कई अधिकारियों ने अपने लिए एप्रोच लगानी भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कईं अधिकारी कुछ मंत्रियों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क कर खुद के लिए अच्छी पोस्ट और स्थान की एप्रोच कराने में लगे हैं.
प्रमोटी IPSअधिकारियों को मिल सकता है और भी जिलों का जिम्मा
जानकारी के मुताबिक, प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को और भी जिलों का जिम्मा मिल सकता है. वर्तमान में झारखंड के 24 जिलों में से प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास 11 जिलों की जिम्मेदारी है. डायरेक्ट आईपीएस अफसर के जिम्मे 13 जिलों की कमान है. वर्तमान में झारखंड पुलिस में डायरेक्ट आईपीएस के कुल 42 एसपी रैंक के अधिकारी है. वहीं स्टेट पुलिस सर्विस के 29 अधिकारी एसपी रैंक है.
सरकार राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर गंभीर
जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर है. ऐसे में बेहतर परिणाम नहीं देने के वाले कई आईपीएस अफसर बदले जायेंगे. ऐसे अधिकारियों के काम की समीक्षा की जा रही है. जिले में कप्तान बदलने के लिये अपराध का ग्राफ भी देखा जा रहा है. लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों को जिम्मा सौंपने पर भी मंथन चल रहा है.
[wpse_comments_template]