IPS के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तैयारी, इसी सप्ताह बदले जायेंगे कई जिलों के SP के अलावा DIG-IG

Ranchi : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही चंपाई सरकार एक्शन में आ गयी है. बीते दिनों सीएम ने विधि व्यवस्था के साथ-साथ अन्य विभागों की समीक्षा भी की. इस बीच सरकार आईपीएस रैंक के अफसर के तबादला की तैयारी की जा रही है. सूचना है कि इसी सप्ताह कई जिलों के एसपी के अलावा डीआईजी और आईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया जायेगा. खबर यह भी है कि सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले किये जाने वाले तबादले की चर्चाओं के बीच अभी से कई अधिकारियों ने अपने लिए एप्रोच लगानी भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कईं अधिकारी कुछ मंत्रियों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क कर खुद के लिए अच्छी पोस्ट और स्थान की एप्रोच कराने में लगे हैं.
Leave a Comment