कंट्रोल रूम की स्थापना
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. यहां से संक्रमित मरीजों को तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी. स्क्रीनिंग टीम द्वारा एडमिट होने योग्य व्यक्ति को अस्पताल में बेड मुहैया कराया जाएगा. दूसरी लहर के दौरान जिस तरीके से यहां व्यवस्था स्थापित की गई थी, ठीक उसी प्रकार से की व्यवस्था एक बार फिर स्थापित की जा रही है. इसे भी पढ़ें-Bulli">https://lagatar.in/bulli-bai-app-woman-arrested-for-insulting-muslim-women/">BulliBai app : मुस्लिम महिलाओं के अपमान की मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार
कोरोना मरीजों के लिए सदर अस्पताल का तीसरा और चौथा तल्ला आरक्षित
नए भवन का तीसरा और चौथा तल्ला संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. तीसरे तल्ले में आईसीयू के 33, पीआईसीयू के 27 और एचडीयू के 40 बेड और चौथे तल्ले में 120 बेड की व्यवस्था मरीजों के लिए की गई है.सदर अस्पताल में कोरोना के 13 संक्रमित मरीज भर्ती
सदर अस्पताल में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या 13 है. इसमें 4 नए मरीज भर्ती हुए हैं. जबकि 5 मरीज आज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. राहत वाली खबर है कि फिलहाल कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है. इसे भी पढ़ें-Sports">https://lagatar.in/sports-minister-also-included-in-bengals-ranji-trophy-team/">SportsMinister भी बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment