Ranchi: झारखंड सरकार पर्यटन और खेल क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए. पर्यटन विकास के लिए इन मुद्दों पर हुई चर्चा - पर्यटन पोर्टल का पुनः डिज़ाइन: नए पोर्टल के निर्माण के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. - नए पर्यटन लोगो का डिज़ाइन: आवश्यक संशोधन के बाद नए लोगो को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया. - स्काई वॉक (ग्लास ब्रिज): रजरप्पा, पंचघाघ और नेतरहाट में निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया. - इको रिसॉर्ट और होमस्टे नीति: क्रियान्वयन की दिशा में पहल शुरू करने का निर्देश दिया गया. - मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी: प्रचार-प्रसार और टूर पैकेज विकास के लिए एमओयू करने का निर्देश दिया गया. खेल विकास के प्रमुख बिंदु - खेल केंद्रों में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाना: प्रशिक्षकों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया. - राज्य स्तरीय टैलेंट हंट: शुरू करने का निर्देश दिया गया. - खिलाड़ियों के लिए डाइट प्लान: खेल विधा के अनुसार डाइट प्लान तैयार कर डाइट उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. - सैफ़ चैंपियनशिप की तैयारी: आवश्यक तैयार समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-of-5-9-magnitude-hits-afghanistan-earth-quakes-in-many-countries-including-indias-jk-and-delhi/">अफगानिस्तान
में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती
झारखंड में पर्यटन और खेल के विकास को नई दिशा देने की तैयारी

Leave a Comment