Search

टेरर फंडिंग मामले में NIA का छापा: TPC सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी

Ranchi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के नेटवर्क पर शिकंजा कसने की कोशिश की है. एजेंसी ने सोमवार को चतरा जिले के सिमरिया और लावालौंग थाना क्षेत्रों में स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई टेरर फंडिंग के एक मामले में की गई है, जिसमें ब्रजेश गंझू का नाम सामने आया है. गौरतलब है कि एनआईए को सूचना मिली थी कि ब्रजेश गंझू के कुछ सहयोगी अभी भी उसके संपर्क में हैं और अवैध लेन-देन में शामिल हैं. एजेंसी का मानना है कि इन छापेमारी के जरिए वह ब्रजेश गंझू तक पहुंचने के कुछ सुराग जुटा सकती है.

कहां-कहां हुई छापेमारी

एनआईए की टीम ने सिमरिया थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी पंकज साहू और लावालौंग थाना क्षेत्र निवासी लमटा पेट्रोल पंप संचालक के करमा गांव और सुहावन गांव में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. इन सभी ठिकानों पर कई घंटे तक चली तलाशी के दौरान एजेंसी ने कई दस्तावेज, बैंक खाते की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए.

कौन है ब्रजेश गंझू जो लंबे समय से है भूमिगत?

ब्रजेश गंझू टीपीसी सुप्रीमो है और मगध और आम्रपाली कोल परियोजनाओं में टेरर फंडिंग का मुख्य आरोपी है. वह लंबे समय से भूमिगत है और झारखंड पुलिस और एनआईए दोनों ही उसे ढूंढने में लगी हुई हैं. ब्रजेश की गैरमौजूदगी में टीपीसी का रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू संगठन की कमान संभाल रहा है. एनआईए ने चतरा जिले में टीपीसी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 लाख 14 हजार रुपये की नकदी और हथियार बरामद किए थे. हालांकि, ब्रजेश गंझू उस कार्रवाई में पकड़ा नहीं गया था. इस मामले में एनआईए ने कांड संख्या-22/2018 दर्ज किया था और तब से ब्रजेश गंझू और आक्रमण गंझू की तलाश में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल
Follow us on WhatsApp