Search

इको टूरिज्म के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करेंः सीएम

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को इको टूरिज्म को लेकर प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. इसमें सीएम ने इसे बढ़ावा देने पर जोर दिया. इसके लिए उन्होंने अफसरों को इसके विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि झारखंड में इको टूरिज्म काफी संभावनाएं हैं. इसके विकास होने पर स्थानीय को रोजगार मिलेगा और प्रकृति को भी संरक्षित रखा जा सकेगा.

वन और पर्यटन विभाग समन्वय बनाकर करें काम

सीएम ने कहा कि इको टूरिज्म के विकास के लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग समन्वय बनाकर काम करें. साथ ही उन स्थानों को चिनिह्त करें, जहां इको टूरिज्म की संभावनाएं हैं.इको टूरिज्म को बढ़ावा देने झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता को अलग पहचान मिलेगी.

दूसरे राज्यों के टूरिज्म मॉडल का भी अध्ययन करें

सीएम ने अधिकारियों को दूसरे राज्यों के टूरिज्म मॉडल का अध्ययन करने का भी निर्देश दिया. इसके लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम करें. राज्य सरकार झारखंड में इंटरनेशनल लेवल के इको टूरिज्म के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी, फॉरेस्ट सेक्रेट्री अबुबकर सिद्धीकी पीआर पर्यटन सचिव मनोज कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp