Ranchi: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि झारखंड की अत्याचारी झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार के विदाई की अंतिम गिनती शुरू हो चुकी है. दो चरणों में चुनाव का यह निर्णय स्वागत योग्य है. वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड चुनाव की घोषणा पर कहा कि चुनाव आयोग ने झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराने का बहुत अच्छा फैसला लिया है. पूरा भरोसा है कि इस चुनाव से झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की लूट और भ्रष्टाचार का अंत होगा. चुनाव आयोग की इस घोषणा से झारखंड मुक्ति मोर्चा को झटका लगा है. हम चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विस चुनाव : रांची में पहले चरण में वोटिंग, जानें कब कहां डाले जायेंगे वोट
Leave a Reply