Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-molestation-and-assault-with-a-woman-in-singra-basti-of-baghmara/">(Dhanbad)
के सांसद पशुपतिनाथ सिंह का 11 जुलाई को जन्मदिन मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दी है. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अर्जुन मुंडा ने दूरभाष पर उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. पीएन सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया. इधर, धनबाद सहित अन्य क्षेत्रों के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास पर पहुंचकर गुलदस्ता भेंटकर और मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभाकामनाएं दीं. बधाई देनेवालों का उनके आवास पर दिनभर तांता लगा रहा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-doctors-and-health-workers-honored-for-doing-excellent-work-in-family-welfare/">
धनबाद: परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित [wpse_comments_template]
धनबाद के सांसद पीएन सिंह को जन्मदिन पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

Leave a Comment