Ranchi: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल को सम्मानित किया है. यह सम्मान उपायुक्त अनन्य मित्तल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संपादन के लिए जेनरल कैटिगरी अवॉर्ड श्रेणी में दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर में सामने आया 150 करोड़ का जीएसटी घोटाला
क्यों मिला यह सम्मान
बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के कारण चुनाव आयोग ने डीसी अनन्य मित्तल का चयन किया था.
झारखंड राज्य को भी मिला सम्मान
इसके साथ ही झारखंड राज्य को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के लिए भी सम्मानित किया गया है. इस दौरान राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया.
अन्य राज्यों को भी मिला सम्मान
झारखंड के अलावा अन्य 2 राज्यों को भी बेस्ट परफॉर्मिंग के श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है. जबकि 7 अन्य राज्यों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवार्ड
[wpse_comments_template]