Chaibasa : झींकपानी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली ने फीता काटकर किया. इस मौके पर सोंगा ने कहा कि सरकार ने जिस जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का मौका दिया है उसे हर हाल में सभी के सहयोग से पूरा किया जायेगा. हमारा उद्देश्य है कि सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसको लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ मिल कर विकास का कार्य किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-villagers-furious-for-not-getting-ration-for-three-months-protested-against-dealer/">मझगांव
: तीन माह से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीण हुए उग्र, डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कार्यालय होने से प्रखंड की जनता अपनी समस्या को यहां पहुंच कर बता सकती है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, बीस सूत्री सदस्य महाबीर बुड़ीउली, मदन दास, सोमनाथ कुंकल, चन्द्र मोहन गोप, बहादुर मुन्दुईया, चोंया पंचायत मुखिया तुलसी मुन्दुईया, जोड़ापोखर मुखिया मेंजारी मुंडा, केलेंडे मुखिया सरिता आल्डा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
झींकपानी में 20 सूत्री क्रियान्वयन कार्यालय का अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

Leave a Comment