Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विशेष डाक टिकट "MY STAMP" और आवरण का लोकार्पण किया. डाक टिकट व विशेष आवरण में संस्थान की 100 वर्षों की यात्रा व तकनीकी शिक्षा में योगदान को दर्शाया गया है. डाक विभाग की यह पहल शिक्षा व नवाचार की विरासत को सुरक्षित रखने का प्रयास है. यह विशेष डाक सामग्री अब देशभर के डाक संग्रहताओं व लोगों के लिए उपलब्ध होगी.
समारोह में झारखंड के राज्यपाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आईआईटी-आईएसएम के चेयरमैन प्रो प्रेम भरत, निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, पश्चिम बंगाल के पोस्टमास्टर जनरल (मेल्स एवं बिजनेस डेवलेपमेंट) सुप्रियो घोष, झारखंड के निदेशक डाक सेवाएं आरवी चौधरी, डीडीएम (पीएलआई) अमित कुमार, डाक निदेशालय नई दिल्ली के सहायक निदेशक (फिलेटली) मनीष श्रीवास्तव, संस्थान के संकाय सदस्य, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment