Ranchi : महावीर मंडल मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के अध्यक्ष लखपति कुमार साहू ने 27 मार्च सुबह 11 बजे बैठक बुलायी है. बैठक मंदिर प्रांगण में होगी. इसमें रामनवमी धूमधाम से मनाने पर चर्चा होगी. लखपति ने कहा कि महावीर मंडल कचहरी कमेटी के सभी पदाधिकारियों के विचार से बैठक बुलायी गई है. इस बैठक का विषय 2018 के बाद मंदिर कमेटी द्वारा किसी प्रकार की कोई बैठक नहीं होने को बताया गया है. आय-खर्चा का ब्योरा कोषाध्यक्ष दौलत कुमार साहू, संतोष तिवारी और विजय साहू देंगे. अध्यक्ष और सचिव द्वारा पुरानी कमेटी को भंग कर नई कार्यकारिणी समिति गठन किया जाएगा. महावीर मंडल कचहरी मार्केट मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में चुनाव कर नए पदाधिकारियों को कमेटी सौंप दी जाएगी. इसे भी पढ़ें- जातिगत">https://lagatar.in/the-government-has-no-objection-in-passing-the-proposal-of-caste-census-and-sending-it-to-the-center/">जातिगत
जनगणना का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेजने में सरकार को आपत्ति नहीं [wpse_comments_template]
महावीर मंडल मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के अध्यक्ष ने 27 मार्च को बुलाई बैठक

Leave a Comment