Search

कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष को किया सम्मानित

Jamshedpur : कोविड-19 के दौर में पूर्वी सिंहभूम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाकर उन्हें आत्मबल प्रदान करने में सहायक बनी सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष पल्लवी दीप को आज विभिन्र संगठनों की महिलाओं ने सम्मानित किया. पल्लवी दीप ने यह कार्य उस समय किया जब उनके पति खुद कोरोना संक्रमित थे. पल्लवी दीप ने बताया कि कोरोना के भयावह दौर में लोग घरों से बाहर निकलना नहीं चाहते थे. लेकिन संस्था ने टाटा स्टील फाउंडेशन, सुरभि शाखा और जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मदद जारी रखी. इसके लिए संस्था की ओर से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. इसे भी पढ़ें : फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफट

निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
इसमें केवल पीड़ित लोग ही जुड़े हुए थे. उसी ग्रुप के माध्यम से पीड़ित की जरूरतों की जानकारी होती थी. साथ ही ग्रुप के माध्यम से ही उन्हें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत रहने के लिए प्रेरित किया जाता था. इस दौरान पीड़तों के घर खाना पहुंचाना हो या अस्पताल में जाकर उनकी चिकित्सीय सहायता करनी हो. पल्लवी दीप ने बताया कि ग्रुप से जुड़े अधिकतर पीड़ित घरेलू नुस्खे और सांसों पर आधारित व्यायाम से ही ठीक हो गए. इस मौके पर जूली, शिल्पी, संगीता, रितु, सुरभि, मंजू सिंह और मंजू पात्रा उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp