Lagatar Desk : नया साल 2026 ने दस्तक दे दी है और पूरा देश उत्साह, उल्लास और नई उम्मीदों के साथ इसका स्वागत कर रहा है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है और शांति, समृद्धि और विकास की कामना की है.
राष्ट्रपति ने दिया एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश
नववर्ष के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर देश और विदेश में रह रहे भारतीयों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि नया साल नई ऊर्जा, सकारात्मक बदलाव और आत्मचिंतन का अवसर लेकर आता है.
राष्ट्रपति ने देश के विकास, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2026 सभी के जीवन में शांति, सुरक्षा और समृद्धि लेकर आए और सशक्त व उज्ज्वल भारत के निर्माण को नई गति दे.
नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। pic.twitter.com/GEj29ZxOxd
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2026
उपराष्ट्रपति ने मजबूत भारत की कामना की
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साल 2026 सभी के लिए शांति, अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि लाए. साथ ही एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करे.
Warm greetings and best wishes to everyone on the New Year 2026. May the year ahead bring peace, good health, happiness, and prosperity to all, and strengthen our collective resolve to build a stronger and developed India.
— Vice-President of India (@VPIndia) January 1, 2026
नई उम्मीदों और आत्मविश्वास का वर्ष बने 2026 : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि 2026 नई आशाओं, नए संकल्पों और नए आत्मविश्वास का वर्ष हो. उन्होंने कामना की कि यह साल सभी को आगे बढ़ने और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा दे.
पीएम ने आगे एक संस्कृत का श्योक लिखा...ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः। स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च॥ यानी ज्ञान, वैराग्य, ऐश्वर्य (समृद्धि), वीरता, तेज, शक्ति, स्मरण शक्ति, स्वतंत्रता, कुशलता, कान्ति (तेजस्विता), धैर्य और कोमलता, ये सभी उत्तम गुण हैं.
2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।
स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥ pic.twitter.com/vMhlHe3fGR
राहुल गांधी ने स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए.
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2025
Wishing everyone a very Happy New Year 2026! pic.twitter.com/DqJYctGyM6
रक्षा मंत्री ने साल 2026 को प्रगति और राष्ट्रीय गौरव का वर्ष बताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2026 को प्रगति, सद्भाव और राष्ट्रीय गौरव का वर्ष बताते हुए कहा कि यह साल राष्ट्र निर्माण के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेगा. उन्होंने नवाचार, आत्मनिर्भरता और एकता के साथ देश की सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने की अपील की.
As we welcome 2026, may this year deepen India’s collective resolve and renew our commitment to nation-building. Guided by our timeless civilisational values and driven by innovation, self-reliance and unity, let us work together to strengthen India’s security, prosperity and…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 1, 2026
खरगे और अखिलेश ने लोकतंत्र व सामाजिक न्याय पर दिया जोर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नववर्ष को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण से जोड़ते हुए नागरिकों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की समृद्धि और कमजोर वर्गों के अधिकारों को साझा संकल्प बताया.
Dear fellow citizens,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 31, 2025
On this joyful New Year, I extend my warmest greetings to all of you.
Let us make this year a mass movement to protect the rights of the vulnerable - the right to work, the right to vote, and the right to live with dignity. Together, let us safeguard our… pic.twitter.com/nUlm5Pfg72
वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानवता, प्रेम और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने समानता, सम्मान और सौहार्द को मजबूत करने की बात कही.
प्रिय मानवतावादियों,
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 31, 2025
नव वर्ष की हार्दिक बधाई और ‘प्रेम, दया और अपनेपन’ के स्नेहपूर्ण वैश्विक वातावरण और सकारात्मक व्यवहार के विस्तार के लिए अनंत शुभकामनाएँ!
आज से नयी ज़िम्मेदारी!
नये संकल्पों की तैयारी!
हम इस नव वर्ष को उस हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ को समर्पित कर रहे हैं, जो…
स्टालिन ने साल 2026 को बताया सामूहिक प्रगति का वर्ष
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तमिल और अंग्रेजी में नववर्ष संदेश साझा करते हुए कहा कि राज्य के लोग एकजुट होकर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं और आने वाला साल सामूहिक विकास का प्रतीक बनेगा.
#HappyNewYear2026
— M.K.Stalin - தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) December 31, 2025
மாபெரும் வெற்றியை நோக்கி முன்செல்கிறோம்; தமிழ்நாட்டு மக்களான நாம் அனைவரும் வெற்றி பெறுவோம்!
Marching ahead towards a resounding victory; we, the people of Tamil Nadu, will rise together and succeed. pic.twitter.com/qgU3aqYtnI
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment