Ranchi/Deoghar : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार की दोपहर 12.20 बजे देवभूमि देवघर पहुंचीं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने राष्ट्रपति को पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट किया.
इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के अलावा देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि देवघर एयरपोर्ट पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का झारखंड सरकार की ओर से आत्मीय स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने राष्ट्रपति की सादगी, संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति समर्पण की प्रशंसा की और कहा कि यह पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है.
देवघर एयरपोर्ट पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का झारखंड सरकार की ओर से आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें विशेष रूप से तैयार कराया गया भगैया सिल्क का पारंपरिक शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस गरिमामय अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी भी… pic.twitter.com/UdbFPQbacJ
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) July 31, 2025
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. महामहीम राष्ट्रपति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर के पहले दीक्षांत सारोह में शामिल होंगी और 48 छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की डिग्री देंगी. राष्ट्रपति बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगी.
इधर राष्ट्रपति के देवघर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. उनके आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment