Search

राष्ट्रपति पहुंची रांची, कल BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली में मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल

Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार की शाम रांची पहुंच चुकी हैं. राजभवन पहुंचते ही राज्यपाल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.  एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पहुंचाने के दौरान पूरे रूट लाइन में रांची पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखा था. 15 फरवरी को राष्ट्रपति बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में दस आईपीएस के अलावा 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किये गये हैं. इसे भी पढ़ें -RBI">https://lagatar.in/rbi-bans-withdrawal-of-money-from-new-india-co-operative-bank-queue-of-customers-forms-outside-the-bank/">RBI

ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से पैसे की निकासी पर प्रतिबंध लगाया, बैंक के बाहर ग्राहकों की कतार लगी

शहर में जगह-जगह की गयी है बैरिकेडिंग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/RAJBHAWAN.jpg">

class="aligncenter wp-image-1013754 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/RAJBHAWAN.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन तक जाने वाले रास्ते पर और राजभवन से बीआईटी मेसरा तक जाने वाले रोड के दोनों तरह जगह बैरिकेडिंग की गई हैं. साथ ही कई जगह ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों को हर रोड में तैनात कर दिया गया है.राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, ट्रैफिक को उसी हिसाब से खोल दिया गया. ट्रैफिक रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी की गई है. इसे भी पढ़ें - नया">https://lagatar.in/meeting-on-17th-for-the-election-of-new-chief-election-commissioner-pm-modi-arjun-meghwal-rahul-gandhi-will-attend/">नया

Chief Election Commissioner चुनने के लिए 17 को बैठक, पीएम मोदी, अर्जुन मेघवाल, राहुल गांधी होंगे शामिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp