New Delhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी जो अब पूरी हुई तथा राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हुए. उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राम मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया. मुर्मू ने कहा, राम मंदिर की आकांक्षा सदियों से थी, आज सच हुई है. उनकी इस टिप्पणी पर सदस्यों ने मेजें थपथपाईं.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Centuries-old aspirations turned into reality: President Murmu highlights Ram Temple construction at joint address
Read @ANI Story | https://t.co/Uwl8nN0zTI#President #DroupadiMurmu #InterimBudget2024 #Budget2024 pic.twitter.com/ZiLpraM299
— ANI Digital (@ani_digital) January 31, 2024
प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को संपन्न हुआ
अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह गत 22 जनवरी को संपन्न हुआ. राष्ट्रपति का कहना था, सभ्यताओं के कालखंड में ऐसे पड़ाव आते हैं जो सदियों का भविष्य तय करते हैं. भारत के इतिहास में भी ऐसे अनेक पड़ाव आये हैं. इस वर्ष, 22 जनवरी को भी देश ऐसे ही एक पड़ाव का साक्षी बना है. मुर्मू ने कहा, सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं.
यह करोड़ों देशवासियों की इच्छा और आस्था का प्रश्न था
यह करोड़ों देशवासियों की इच्छा और आस्था का प्रश्न था, जिसका उत्तर देश ने पूरे सद्भाव के साथ खोजा है. राष्ट्रपति मुर्मू ने वाराणसी और उज्जैन सहित देश के तीर्थस्थलों के विकास के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बुधवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पांच दिन में 13 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने तीर्थस्थलों के विकास के लिए जो काम किये हैं उससे देश में तीर्थयात्रा आसान हुई है, वहीं दुनिया भी भारत में हैरिटेज टूरिज्म को लेकर आकर्षित हुई है.
एक वर्ष में आठ करोड़ से अधिक लोग काशी गये
उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में आठ करोड़ से अधिक लोग काशी गये हैं. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ से अधिक लोगों ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये हैं. उन्होंने कहा कि 19 लाख से अधिक लोगों ने केदारनाथ धाम की यात्रा की है. राष्ट्रपति ने बताया, अयोध्याधाम में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पांच दिन में 13 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
उनकी इस बात का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सत्ता पक्ष के विभिन्न सदस्यों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया था. देश भर से आये सात हजार से अधिक गणमान्य लोगों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया था.
Leave a Reply