LagatarDesk : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिकी कांग्रेस में संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत अमेरिका इज बैक से की. इसके बाद ट्रंप ने अपने खूब गुनगान गाये और उपलब्धियां भी गिनवाई. वहीं दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल को अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब कार्यकाल बताकर उन पर जमकर हमला बोला.
ट्रंप ने अपने संबोधन में टैरिफ को लेकर भारत, चीन, ब्राजील सहित अन्य देशों को भी कड़ी चेतावनी देते नजर आये. उन्होंने अपने संबोधन में दो बार भारत का नाम लेते हुए कहा कि भारत हम पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये बिल्कुल सही नहीं है.
वहीं चीन की बात करते हुए कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमारे द्वारा लगाये जाने वाले टैरिफ से दोगुना है. वहीं दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना अधिक है. उन्होंने इस चार गुना अधिक टैरिफ के बारे में सोचने की अपील की. कहा कि यह न केवल हमारे व्यापार के लिए चुनौतीपूर्ण है, बल्कि यह प्रतिस्पर्धात्मकता को भी प्रभावित करता है. ऐसे में हमें अपनी व्यापार नीतियों को पुनर्विचार करने और संतुलित उपाय अपनाने की आवश्यकता है.
ट्रंप ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि जो देश हमसे जितना टैरिफ चार्ज करेंगे, हम भी उनसे उतना ही टैरिफ चार्ज करेंगे. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से अमेरिका को फिर से अमीर बनाना है. बताया कि आगामी 2 अप्रैलसे रेसिप्रोकल टैरिफ की शुरुआत हो जाएगी. यानी कि अमेरिका भी दूसरे देशों पर टैरिफ लगाना शुरू कर देगा.
ट्रंप ने बाइडन पर जमकर बोला हमला
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने अपने कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, तो उन्होंने तुरंत ही दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया, जिन्होंने शानदार काम किया. उन्होंने बताया कि पिछले महीने अवैध सीमा पार करने की घटनाएं अब तक की सबसे कम थीं. इसके विपरीत, बाइडन के कार्यकाल में हर महीने सैकड़ों हजारों अवैध क्रॉसिंग होती थीं, जिसे ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब दौर बताया.
#WATCH | संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। मैंने हमारे देश पर आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया और… pic.twitter.com/11IaYeKgH1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025