Search

10 जून को राष्ट्रपति आएंगी झारखंड, एम्स के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को झारखंड के देवघर दौरे पर आएंगी. राष्ट्रपति भवन ने उनके दौरे का कार्यक्रम तय कर दिया है. इसकी आधिकारिक सूचना मुख्य सचिव को भेज दी गई है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन ने 11 जून को देवघर आने की सूचना राज्य सरकार को दी थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. 

राष्ट्रपति दौरे का कार्यक्रम

देवघर आगमन: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दिन के तीन बजे देवघर पहुंचेंगी और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना: 11 जून को राष्ट्रपति बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.

एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत: पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति एम्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.

असम प्रस्थान: दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति असम के लिए रवाना हो जाएंगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp