नयी वार्ता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई
दोनों देशों के बीच नयी वार्ता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई और यह उच्च स्तर के अधिकारियों की चौथे दौर की वार्ता है. हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी नेताओं से कहा है कि उनके देश द्वारा यूक्रेन पर किया गया हमला उन्हें उलटा पड़ेगा और आर्थिक पाबंदियों की वजह से उनके लोग उनसे नफरत करेंगे. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो में कहा था, “ आप पर (रूसी पर) युद्ध अपराध में संलिप्तता के लिए निश्चित रूप से मुकदमा चलाया जाएगा.”आर्थिक प्रतिबंध रूस के सभी लोगों को महसूस होंगे
यूक्रेन के नेता ने कहा कि पश्चिम ने हमले की वजह से रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाये हैं, जिसके नतीजे रूस के सभी लोगों को महसूस होंगे. उन्होंने कहा कि रूस के नेताओं से वहां के नागरिक ही नफरत करेंगे, जिन्हें वे कई सालों से रोजाना ठग रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा “जब उन्हें आपके झूठ का अहसास अपनी जेब, कम होती संभावनाओं पर होगा और रूस के बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने का अहसास होगा तो वे आप से नफरत करेंगे.” इसे भी पढ़ें – सरकार">https://lagatar.in/demand-from-the-government-get-an-investigation-into-the-alleged-human-trafficking-of-minor-girls-in-the-skill-development-scheme/">सरकारसे मांग- कौशल विकास योजना में नाबालिग बच्चियों की कथित रूप से मानव तस्करी की कोशिश की जांच कराएं [wpse_comments_template]

Leave a Comment