गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक टूटा, निफ्टी 16500 से नीचे फिसली इसे भी पढ़ें - आसमान">https://lagatar.in/amazing-view-in-the-sky-nasas-james-webb-space-telescope-released-the-first-color-picture-of-the-universe/">आसमान
में अद्भुत नजारा, NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने जारी की ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर
सरकार बिहार में पड़ रहे सूखाड़ को लेकर गंभीर नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के तरफ उम्मीदवार के नाम की घोषणा देर से की गई. अगर पहले हो गई होती तो आरजेडी उन्हें समर्थन देने पर विचार कर सकती थी. मगर अब विपक्ष के साझा उम्मीदवार को ही हमारा समर्थन रहेगा.बिहार में सूखे पर कहा कि पूरे राज्य में सूखे के स्थिति देखने को मिल रही है, लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. नेपाल से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. सरकार को जहां-जहां बाढ़ की समस्या हो वहां की स्थिति पर नजर रखनी चाहिए. इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-305-points-nifty-slipped-below-16500/">भारीगिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक टूटा, निफ्टी 16500 से नीचे फिसली
बढ़ती जनसंख्या बड़ी समस्या
तेजस्वी यादव ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर कहा कि बढ़ती जनसंख्या बड़ी जनसमस्या है, इस पर ध्यान देना चाहिए. इस पर डिबेट होनी चाहिए. आप देखिए चीन सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, फिर भी उसने कई मामलों में बेहतर किया है. सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-jdu-leader-shot-dead-criminals-absconding-while-waving-arms/">पटना: जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधी हथियार लहराते हुए फरार [wpse_comments_template]

Leave a Comment