Search

राष्ट्रपति चुनाव : RJD यशवंत सिन्हा को देगा समर्थन, तेजस्वी ने कहा- बढ़ती जनसंख्या बड़ी समस्या, ध्यान देना चाहिए

Patna : राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है. जिसको लेकर कई पार्टियों ने घोषणा कर दी है कि वो किसे समर्थन दे रही है. सोमवार को आरजेडी के पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विचार- विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. इस बैठक में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल शामिल थे. बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि आरजेडी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन करेगी. बता दें कि 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पटना आ रहे है. वो विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-305-points-nifty-slipped-below-16500/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक टूटा, निफ्टी 16500 से नीचे फिसली
इसे भी पढ़ें - आसमान">https://lagatar.in/amazing-view-in-the-sky-nasas-james-webb-space-telescope-released-the-first-color-picture-of-the-universe/">आसमान

में अद्भुत नजारा, NASA के जेम्‍स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने जारी की ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्‍वीर

सरकार बिहार में पड़ रहे सूखाड़ को लेकर गंभीर नहीं 

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के तरफ उम्मीदवार के नाम की घोषणा देर से की गई. अगर पहले हो गई होती तो आरजेडी उन्हें समर्थन देने पर विचार कर सकती थी. मगर अब विपक्ष के साझा उम्मीदवार को ही हमारा समर्थन रहेगा.बिहार में सूखे पर कहा कि पूरे राज्य में सूखे के स्थिति देखने को मिल रही है, लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. नेपाल से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. सरकार को जहां-जहां बाढ़ की समस्या हो वहां की स्थिति पर नजर रखनी चाहिए. इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-305-points-nifty-slipped-below-16500/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक टूटा, निफ्टी 16500 से नीचे फिसली

बढ़ती जनसंख्या बड़ी समस्या 

तेजस्वी यादव ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर कहा कि बढ़ती जनसंख्या बड़ी जनसमस्या है, इस पर ध्यान देना चाहिए. इस पर डिबेट होनी चाहिए. आप देखिए चीन सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, फिर भी उसने कई मामलों में बेहतर किया है. सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-jdu-leader-shot-dead-criminals-absconding-while-waving-arms/">पटना

: जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधी हथियार लहराते हुए फरार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp