से एक दिन पहले ही आखिर क्यों पेश होता है इकोनॉमिक सर्वे, जानें कब हुई शुरुआत
सरकार गरीबों की गरिमा बढ़ाने का काम कर रही है
राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि मेरा आदर्श ऐसा समाज होगा, जो स्वाधीनता, भाईचारे पर आधारित होगा. बाबा साहेब के शब्दों को सरकार ध्येय वाक्य मानती है. पद्म पुरस्कारों की जो लिस्ट आई उसमें यह दिखाई पड़ता है. सरकार गरीबों की गरिमा बढ़ाने का काम कर रही है. 2 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के घर मिले है. आवास योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा घर स्वीकृत किय़े गय़े है. पेय जल की व्यवस्था हुई, जिससे महिलाओं को राहत मिली. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/in-the-country-in-the-last-24-hours-more-patients-were-healthy-than-infected-209918-new-cases-were-found-262628-beat-corona/">देशमें पिछले 24 घंटे में संक्रमितों से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ, 2,09,918 नये मामले मिले, 2,62,628 ने दी मात
छोटे किसानों के हितों में सरकार विशेष ध्यान दे रही है
किसानों के आय के नये जरिये तैयार किये जा रहे है. कृषि से जुड़े निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. किसान रेल से किसानों को फायदा हुआ. कोरोना काल में 1900 से ज्यादा किसान रेल चली. राष्ट्रपति ने कहा कि यह दिखाता है कि सोच नई हो तो पुराने संसाधन भी काम आ सकते हैं. छोटे किसानों के हितों में सरकार विशेष ध्यान दे रही है. सरकार आर्गेनिक खेती जैसे प्रयास भी कर रही है. सरकार बारिश के जल को बचाने के लिए भी कदम उठा रही है. अटल भू जल योजना से 64 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता विकसित की गई है. इसे भी पढ़ें - फरवरी">https://lagatar.in/banks-will-be-closed-for-12-days-in-february-check-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">फरवरीमें 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
लड़कियों की शादी की उम्र लड़कों के बराबर होगी
महिला सशक्तिकरण पर भी सरकार का ध्यान है. लड़कियों की शादी की उम्र लड़कों के बराबर होगी. . सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों का भी नामांकन होता है. तीन तलाक को खत्म किया गया. भारत में इंटरनेट की कीमत दूसरे देशों के मुकाबले सबसे कम है. 5जी पर भी काम तेजी से जारी है, भारत में स्टार्टअप तेजी से बढ़े हैं. इससे देश में रोजगार बढ़ेंगे. कोविंद बोले कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630 बिलियन डॉलर है. भारत में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है. निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है. इसे भी पढ़ें - Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-1981-patients-became-healthy-in-24-hours-733-new-patients-found-6495-active-cases/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में 1981 मरीज हुए स्वस्थ, 733 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 6495 [wpse_comments_template]

Leave a Comment