Search

राष्ट्रपति का विदाई समारोहः बोले कोविंद- राष्ट्रहित में दलगत राजनीति से ऊपर उठें पार्टियां, देखें तस्वीरें

New Delhi: संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और पक्ष-विपक्ष के सांसद मौजूद रहे. इसे पढ़ें-स्मृति">https://lagatar.in/smriti-irani-said-my-daughter-is-a-first-year-student-she-dont-run-any-bar-congress-will-have-to-answer-in-court/">स्मृति

ईरानी ने कहा, मेरी बेटी प्रथम वर्ष की छात्रा है, वह कोई बार नहीं चलाती, कांग्रेस को कोर्ट में जवाब देना होगा
[caption id="attachment_366964" align="aligncenter" width="914"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/2-33.jpg"

alt="" width="914" height="432" /> राष्ट्रपति के सम्मान में खड़े पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री समेत तमाम सांसद[/caption]

राष्ट्रपति ने क्या कहा

विदाई अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज आप सबसे जब मैं विदाई ले रहा हूं तो मेरे हृदय में अनेक पुरानी स्मृतियां उमड़ रही हैं. इसी परिसर में जिसे सेंट्रल हॉल के रूप में जाना जाता है. वर्षों तक न जाने कितने सांसदों के साथ यादगार पल बिताए हैं. पांच साल पहले मैंने इसी स्थान पर शपथ ली है. आप लोगों के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान है. [caption id="attachment_366966" align="aligncenter" width="909"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/3-30.jpg"

alt="" width="909" height="463" /> विदाई समारोह के बाद संसद भवन से बाहर निकलते रामनाथ कोविंद[/caption] अपने अभिभाषण के दौरान रामनाथ कोविंद ने नेताओं को राष्ट्रहित और जरूरी मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने को कहा. उन्होंने कहा, हमें हर वो काम करना चाहिए जिससे राष्ट्र आगे बढ़े. उन्होंने कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर केंद्र सरकार की तारीफ की. साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शुभकामनाएं दीं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp