Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर झारखंड के दो आइपीएसअधिकारियों सहित कुल 11 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस पदक से नवाजा है. इनमेंएक डीएसपी संजय कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित कियागया है. जबकि आईपीएस अनूप बिरथरे और पटेल मयूर कन्हैयालाल समेत 11 पुलिस अधिकारीऔर कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इस संबंध मेंगृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है.
राष्ट्रपति पुलिस पदक से एक अधिकारी को किया गया सम्मानित
- आईपीएस अनूप बिरथरे
- आईपीएस पटेल मयूर कन्हैयालाल
- डीएसपी संजय कुमार
- हेड कांस्टेबल कृष्णा क्षेत्री
- हेड कांस्टेबल अरुण ओझा
- हेड कांस्टेबल मार्कस संवार
- कांस्टेबल जयदेव प्रधान
- कांस्टेबल जेनेट मार्गरेट लकड़ा
- कांस्टेबल कुमुदनी कुजूर
- कांस्टेबल सुफल ओरिया
- कांस्टेबल वसीम अख्तर


Leave a Comment