Imphal : मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की खबर है. गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. एन बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद नया मुख्यमंत्री बनाये जाने की बात कही जा रही थी. इसी बीच राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री बिरेन सिंह का इस्तीफा ऐसे समय में आया था. जब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया जानेवाला था. राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 356 के अनुसार लिया जाता है, जब राज्य सरकार इस संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती है.
President’s Rule imposed in Manipur.
Manipur CM N Biren Singh resigned from his post on 9th February. https://t.co/vGEOV0XIrt pic.twitter.com/S9wymA13ki
— ANI (@ANI) February 13, 2025
#WATCH | Delhi | On President Rule imposed in Manipur, BJP MP Sambit Patra says, “It is a suspended animation…” pic.twitter.com/KpXiR5y3uL
— ANI (@ANI) February 13, 2025
CM एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को इस्तीफा दिया था
CM एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को इस्तीफा दिया था. सूत्रों के अनुसार मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने आज ही राजभवन में बैठक की थी. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती और परिचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें