Ranchi : शिक्षक दिवस के दूसरे दिन छह सितंबर को द रांची प्रेस क्लब द्वारा पहली बार गुरु सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया. इस सम्मान समारोह में वैसे पत्राकरों को सम्मानित किया गया, जो पत्रकारिता के शिक्षक के रूप में भी सक्रिय रहे हैं. इस समारोह में 10 वरिष्ठ पत्रकारों व फोटो जर्नालिस्टों को सम्मानित किया गया. इनमें पद्मश्री बलबीर दत्त, डॉ ऋता शुक्ला, बैजनाथ मिश्र, वॉल्टर भेंगरा, मधुकर, खुर्शीद परवेज सिद्दीकी, प्रो वीपी शरण, फोटो जर्नलिस्ट अशोक कर्ण, दिवाकर प्रसाद और मानिक बोस शामिल थे. प्रेस क्लब के द्वारा इन्हें पौधा, शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
झारखंड में आज चारों स्तंभ जेल में बंद हैं- बैजनाथ मिश्र
इस मौके पर डॉक्टर ऋता शुक्ला ने कहा कि मेरे दादा जी पत्रकार थे, लेकिन पिताजी नहीं चाहते थे कि बेटी पत्रकारिता में आये, लेकिन अंतिम समय में आना हुआ. वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि झारखंड में आज चारों स्तंभ कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका, पत्रकारिता सभी जेल में बंद हैं. वॉल्टर भेंगरा ने कहा कि यादें तो बहुत है, लेकिन बता दूं कि मैं इलेक्ट्रानिक मीडिया का पहला आदिवासी पत्रकार हूं. आज तक काम कर रहा हूं.

पत्रकारिता संपूर्ण विपक्ष होनी चाहिए- मधुकर
वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने कहा कि आज हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं. पत्रकारिता संपूर्ण विपक्ष होनी चाहिए. सरकार को नियंत्रित करने के लिए हमें काम करना चाहिए. पत्रकार को कभी पार्टी नहीं बनना चाहिए, निष्पक्ष होना चाहिए. उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज ने कहा कि इस उम्र में हाथ नहीं चल रहा है, लेकिन दिमाग चल रहा है. इसी के बल पर लिख रहे हैं, लिखते लिखते मरेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.

आज का दिन ऐतिहासिक- संजय मिश्र
मौके पर वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मानिक बोस ने कहा कि हम लोगों ने उस जमाने में फोटोजर्नलिज्म की शुरुआत की, जब संसाधनों की कमी थी, आज बहुत सारी सुविधाएं हैं. जरूरत है तो बेहतर करने की. इनके अलावा फोटोजर्नलिस्ट अशोक कर्ण और दिवाकर प्रसाद ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए और आभार जताया. इस अवसर पर द रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र ने स्वागत भाषण में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम करेंगे. मंच संचालन पत्रकार निलय सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें– CBI ने गढ़वा में दो जगहों पर की छापेमारी
[wpse_comments_template]